ट्रेनिंग में पूरे दिन नहीं मिला पानी और नाश्ता
Bijnor News - बाल विकास परियोजना विभाग ने 60 आंगनबाड़ियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। भीषण गर्मी में आंगनबाड़ी वर्कर को नाश्ता और पानी उपलब्ध नहीं था, जिससे उन्हें परेशानी हुई। हालांकि, बाद में पानी की व्यवस्था की...

बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा स्कुलपूर्व शिक्षा की मजबूती सक्रिय गतिविधि के लिए 60 आंगनबाड़ियों को बीआरसी पर प्रशिक्षण दिया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी वर्कर को नाश्ता एवं पानी तक उपलब्ध नहीं होने से भीषण गर्मी में वे परेशान रहीं। सोमवार को बाल विकास परियोजना विभाग की 60 कार्यकर्त्रियों को बीआरसी नूरपुर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। ट्रेनर सुएब अख्तर ने आईसीडीएस वर्कर्स को बच्चो की भाषा, शैली आदि को सुगमता से समझने के टिप्स के साथ ड्राइंग के माध्यम से कई गतिविधियां कराई गई। भीषण गर्मी में एक दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनीज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पानी व नाश्ता नहीं मिलने से वह परेशान रही।
दोपहर के बाद आंगनबाड़ियों सरोज शर्मा, राजेश्वरी राठी व सुनीत देवी आदि पानी आदि की आवाज़ उठाने पर कार्यालय के लिपिक द्वारा बीआरसी पर पानी पहुंचाया गया। सीडीपीओ सतीश कुमार का कहना है कि प्रशिक्षण की व्यवस्था ज़िला स्तर से है। उन्हें मालूम नहीं की इस एक दिवसीय ट्रेनिग के लिए पनी व नाश्ते की व्यवस्था का प्रवधान है या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।