Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Accident Roadway Bus Crushes 65-Year-Old Man in Nurpur

रोडवेज के गेट पर बस से कुचल कर मौत

Bijnor News - नूरपुर में एक 65 वर्षीय महावीर सिंह को रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रोडवेज गेट पर हुई जब वह बस में बैठने जा रहे थे। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 14 Jan 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
रोडवेज के गेट पर बस से कुचल कर मौत

नूरपुर। रोडवेज बस में बैठने जा रहे अधेड़ पीछे से आई एक रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नूरपुर थानाक्षेत्र की विकास कॉलोनी मौहल्ला इस्लामनगर निवासी महावीर सिंह (65) पुत्र परवीन सिंह मंगलवर दोपहर कहीं बाहर जाने के लिए रोडवेज बस में बैठने जा रहे थे। रोडवेज़ के गेट पर पीछे से आई रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के पुत्र राहुल की ओर से दुर्घटना मृत्यु की तहरीर दी गयी है। रोडवेज के बाहर स्थित पिंक बूथ तथा परमानेंट पुलिस पिकेट के बावजूद दुर्घटना से नागरिको में रोष है।

डेढ़ माह में यह रोडवेज के सामने दूसरी दुर्घटना

रोडवेज गेट के सामने में डेढ़ माह में यह दूसरी दुर्घटना घटना है। इससे पहले 29 नवम्बर की सुबह को वृद्धा महिला मुन्नी देवी पत्नी नौबत सिंह निवासी मौहल्ला इस्लामनगर की भी रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गयी थी, जिसकी वृद्धा के पुत्र राजू दत्ता द्वारा रिपोर्ट लिखाई गयी है।

रोडवेज के बाहर खड़े अवैध वाहन बन रहे दुर्घटना का कारण

सरकारी बस स्टैंड से 500 मीटर तक कोई वहां स्टैंड न होने के आदेश के बावजूद रोडवेज के बाहर मैजिक, थ्री व्हीलर, ई रिक्शा व प्राइवेट बसे सवारियां भरत रहती है। रोडवेज के बाहर पिंक बूथ व स्थायी पुलिस पिकेट के बावजूद नियमित सवारियां भारी जाती है। सचिन कुमार व उदयवीर आदि व्यापारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से अवैध वाहनों में अंकुश की मां की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें