Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरTeacher Funds Mid-Day Meal for Students Amid Budget Issues in Jamalpur School

शिक्षिका ने निजी खर्च पर बनवाया मिड-डे-मील

संविलियन विद्यालय जमालपुर मीमला में शिक्षिका दीपा सिंह ने अपने निजी खर्च पर 144 छात्रों के लिए मिड डे मील की व्यवस्था की। ग्राम प्रधान द्वारा मिड-डे-मील बनाने से इनकार किया गया था, जिसके चलते बच्चे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 18 Sep 2024 05:42 PM
share Share

संविलियन विद्यालय जमालपुर मीमला में छात्रों के लिये मिड डे मील की व्यवस्था शिक्षिका ने अपने निजी खर्च पर कराई। पांच माह से कन्वर्जन काटने मिलने पर ग्राम प्रधान द्वारा मिड-डे-मील बनवाने से इनकार किया गया है। बता दें कि शनिवार को मिड डे मील की व्यवस्था न होने के कारण हम बिलियन कंपोजिट विद्यालय जमालपुर नीमला के छात्रों को भूखा रहना पड़ा। बताया जाता है कि विद्यालय में पर्याप्त मात्रा में कन्वर्जन कास्ट लेकिन बजट जारी नहीं किया गया था। जिसके कारण ग्राम प्रधान की ओर से मिड-डे-मील न बनवाने की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी थी। शनिवार के उपरांत 3 दिन विद्यालय अवकाश होने के चलते बुधवार को विद्यालय का संचालन हुआ। जिस पर इंचार्ज अध्यापिका दीपा सिंह की ओर से अपने निजी खर्चे पर करीब 144 बच्चों के लिए मिड डे मील की व्यवस्था कराई गई। खंड शिक्षा अधिकारी शेर सिंह ने बताया सौरभ चौधरी सहायक शिक्षक को चार्ज ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया है। जल्दी मिड-डे-मील का खाता भी उनके नाम कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें