छात्रों ने नगर में रैली निकालकर शिक्षा का दिया संदेश
Bijnor News - किरतपुर में मुस्लिम इंटर कॉलेज के छात्रों ने 'स्कूल चलो अभियान' के तहत रैली निकाली। प्रधानाचार्य कैप्टन एम.एम नामी ने रैली को झंडी दिखाकर शुरू किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए सभी...

किरतपुर। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नगर के मुस्लिम इंटर कॉलेज के छात्रों ने नगर में रैली निकालकर शिक्षा का संदेश दिया। प्रधानाचार्य कैप्टन एम.एम नामी ने स्कूल चलों अभियान रैली को झंडी दिखाकर शुरू किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव के जीवन में प्रकाश भर देती है अत् सभी बच्चों को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए उन्होंने शिक्षा से अछूते बालक बालिकाओं और उनके माता-पिता से बच्चों को स्कूल भेजने का आह्वान किया। रैली में सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी विद्यालय के सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी मोहम्मद दानिश अख्तर ने दी। रैली मे बच्चों ने शिक्षा के अधिकार के नारे लगाएं । एक दो तीन चार शिक्षक का है सबको अधिकार, आधी रोटी खाएंगे अपने बच्चों को पढ़ाएंगे ,कोई न छूटे इस बार, शिक्षा का है सबको अधिकार ,हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब मिलकर करेंगे पढ़ाई , पढ़ लिख कर हम सब साक्षर कहलाएंगे देश का मान बढ़ाएंगे। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग पर होती हुई निकाली गई । रैली में प्रधानाचार्य एम. एम.नामी मोहम्मद हारुन, आश्कार आलम, महमूद आलम, कपिल कुमार, फिरोज अहमद, नवेद अख्तर, दिलशाद आलम, मोहम्मद शाहिद सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी मोहम्मद दानिश अख्तर, निज़ामुल् हक, शोएब अख्तर महफूज खान, अक्षय कुमार, महफूज अली, अदिल मिर्जा, बिलाल अहमद, नौशाद अख्तर, अंसार अहमद,काजी जावेद हुसैन, अजहर महमूद, विशाल अहमद खान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।