Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsRecognition Ceremony for Outstanding B-PACS Secretaries in Bijnor District Cooperative Bank

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सचिवों को किया गया सम्मानित

Bijnor News - बिजनौर में जिला सहकारी बैंक के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बी-पैक्स सचिवों को सम्मानित किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 26 Dec 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on

बिजनौर में जिला सहकारी बैंक लि., बिजनौर के सभागार में बैंक के सभापति दिनेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम में जनपद में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले निम्न बी-पैक्स सचिवों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता जनपद-बिजनौर, जिला प्रबन्धक नाबार्ड, बैंक प्रबन्ध समिति के संचालकगण, बैक के सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी, बहुउददेशीय ग्रामीण सहकारी समिति लि., के सभापति, सचिव एवं जनपद के सम्मानित कृषक बन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आवाह्न किया गया कि भारत सरकार की मंशानुरूप जनपद के समस्त कृषक बी पैक्स, समितियों मतस्य सहकारी समितियों एवं दुग्ध उत्पादन सहकारी समितियों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न वित्तीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करे।

अन्त में बैक सभापति अध्यक्ष द्वारा कार्यकम में उपस्थिति अथितियों को धन्यवाद देते हुए कार्यकम का समापन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें