Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरPython Causes Panic on Meerut-Pauri National Highway Traffic Halted

मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर आया अजगर, हड़कम्प

शनिवार रात मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर 20 फिट लम्बा अजगर आ गया, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। हाईवे पर वाहन रुक गए और अजगर के जंगल में जाने का इंतजार करने लगे। अजगर के जंगल में जाने के बाद ही यातायात...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 1 Sep 2024 05:50 PM
share Share

मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर शनिवार की रात अजगर आ गया। हाईवे पर करीब 20 फिट लम्बे अजगर को देखकर लोगों में हड़कम्प मच गया। हाईवे पर बड़े वाहन रुक गए और उसके हाईवे से हटने का इंतजार करने लगे। अजगर के जंगल में जाने के बाद लोग अपने गंतव्यों को रवाना हुए। शनिवार की रात करीब 11 बजे बिजनौर से निकलते ही मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे पर करीब 20 फिट लम्बा अजगर हाईवे पर आ गया। अजगर को देखकर लोगों ने अपने वाहन रोक लिए और अजगर के निकलने का इंतजार करते रहे। इस दौरान कुछ लोगों ने अजगर की वीडियो भी बना ली। कुछ मिनटों के बाद अजगर सड़क से होकर जंगल में जला गया। अजगर के जाने के बाद हाईवे पर आवागमन शुरू हुआ। रेंजर बिजनौर से इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।

-------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें