Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरPost-Raksha Bandhan Rush District Hospital Sees Huge Crowd After Holiday

दो दिन बाद खुले जिला अस्पताल में उमड़ी भीड़

रक्षाबंधन के अवकाश के बाद मंगलवार को जिला अस्पताल में भारी भीड़ उमड़ी। सभी ओपीडी विभागों में मरीजों की संख्या अधिक रही। दवाइयों के काउंटर पर भी लंबी कतारें लगीं। सामान्य दिनों की तुलना में अधिक नए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 20 Aug 2024 04:57 PM
share Share

रविवार के बाद रक्षाबंधन के अवकाश के बाद मंगलवार को जिला अस्पताल खुला तो भारी भीड़ उमड़ी। कईं ओपीडी में तो पैर रखने की जगह तक नजर नहीं आई। दवाइयों के काउंटर पर भी लोग कतार में लगे रहे। यूं तो हर रविवार के बाद सोमवार को मरीजों की जिला अस्पताल में भारी भीड़ आती ही है, लेकिन इस बार सोमवार को रक्षाबंधन के चलते अवकाश रहा। सोमवार को राहत देने के लिए सुबह 11 बजे तक ओपीडी में चिकित्सक बैठे भी, लेकिन रक्षाबंधन का अवकाश मानते हुए मरीज बहुत ही कम आए थे। मंगलवार को अस्पताल खुला तो मरीजों की सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी। मेडिसिन विभाग, आर्थोपेडिक, बाल रोग विभाग, नेत्र विभाग, मानसिक रोग विभाग, त्वचा रोग विभाग समेत सभी ओपीडी फुल नजर आई और चिकित्सक मरीजों की भारी भीड़ से जूझते नजर आए। दोपहर के दो बजे ओपीडी के समय के बावजूद फिजीशियन की ओपीडी में अधिक देर तक मरीज देखने पड़े। अस्पताल स्टाफ के मुताबिक आमतौर पर इन दिनों करीब 900 से 1000 नए पर्चे बनते हैं और इतने ही पुराने पर्चे वाले लोग आकर दिखाते हैं। मंगलवार को नए पर्चे भी 1300 से अधिक लोगों ने बनवाए तथा पुराने पर्चो पर दिखाने आए लोगों की संख्या डेढ़ हजार से भी अधिक रही।

-------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें