Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरPolice Arrests Man for Threatening with Firearm in Akaundha Village

वायरल वीडियो में तमंचा दिखाकर धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार

चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव अकौंधा में आरोपी कमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने एक व्यक्ति को धमकाते हुए तमंचा दिखाया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 18 Sep 2024 05:44 PM
share Share

चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव अकौंधा में तमंचा लेकर धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी को संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी ने गांव निवासी एक व्यक्ति के घर जाकर उसको धमकाया था। जिसकी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गई थी। थाना क्षेत्र गांव अकौंधा निवासी योगेंद्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया था कि गांव निवासी कमित कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह उनके घर आए थे। इस दौरान उन्होंने तमंचा दिखाकर परिजनों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। इसी दौरान परिजनों ने आरोपियों की वीडियो बना ली थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि वीडियो काफी दिन पुरानी बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी कमित कुमार को 315 बोर के अवैध तमंचे व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को चालान कर कोर्ट में पेश किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें