सोशल मीडिया पर तमंचा दिखाने का वीडियो वायरल
Bijnor News - सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा दिखाते हुए फोटो पोस्ट करने के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में उज्जवल और रोहित शामिल हैं, जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।...

सोशल मीडिया पर दो युवकों द्वारा तमंचा दिखाते हुए फोटो लगाने और उसके बाद यह फोटो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को अवैध हथियार तमंचा सहित गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों को आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार सोमवार को हल्का दरोगा रोबिन नगीना रोड पर वाहन चैकिंग कर रहे थे। उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक युवक जिसका फोटो तमंचे के साथ वायरल हुआ था वह आ रहा है। पुलिस ने युवक को रोका तो उसने अपना नाम उज्जवल पुत्र अवनीश गांव गोविन्दपुर बताया । पूछताछ करने पर उसने तमंचे के संबंध में बताया कि गांव निवासी रोहित उर्फ सल्लू पुत्र जितेन्द्र के घर में छिपा रखा है। उज्जवल को रोहित के घर ले जाकर तमंचा बरामद किया। रोहित के लोहे के बाक्स में से अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।