Indian Farmers Union Expresses Condolences After Farmer s Tragic Death in Uttar Pradesh मृतक किसान के परिजनों का ढांढस बढ़ाने पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsIndian Farmers Union Expresses Condolences After Farmer s Tragic Death in Uttar Pradesh

मृतक किसान के परिजनों का ढांढस बढ़ाने पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष

Bijnor News - भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेशाध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने मृतक किसान किशना के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। किशना ने अपनी फसल को आग से बचाने के प्रयास में अपनी जान गंवाई। यह घटना पूरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 April 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
मृतक किसान के परिजनों का ढांढस बढ़ाने पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेशाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ने पदाधिकारियों के साथ मृतक किसान के घर पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों का ढांढ़स बढ़ाया। मंगलवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के दौरे पर हरिनाम सिंह वर्मा प्रदेशाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक, युवा प्रदेशाध्यक्ष दिगम्बर सिंह के साथ बिजनौर के थाना मंडावर क्षेत्र के ग्राम मोहड़िया धर्मसी पहुंचे। रविवार के दिन मोहड़िया में किसान किशना अपनी फसल को आग की भेंट चढ़ने से बचाने के प्रयास में अपनी जान गंवा दी थी। यह घटना केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए एक अत्यंत दुःखद और चिंतन का विषय है।

हरिनाम सिंह वर्मा ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की और इस असमय दुःखद घटना पर शोक प्रकट करते हुये शासन-प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उनके साथ ब्लाक अध्यक्ष मौहम्मदपुर देवमल अंकित निरवाल, चौ. देवेंद्र सिंह, प्राशू , धर्मेंद्र राठी, राकेश प्रधान आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।