शुगर..... मीठा नहीं बीमारी है, जांच कराएं
विश्व मधुमेह दिवस पर हेल्थ एंड एजुकेशन प्रमोशन ट्रस्ट (हेप्ट) ने शुगर जागरूकता रैली आयोजित की। इस रैली में विभिन्न कॉलेजों के छात्रों, शिक्षकों और स्वास्थ्य स्वयंसेवियों ने भाग लिया। गिज़ाल मैहदी ने...
विश्व मधुमेह दिवस पर हेल्थ एंड एजुकेशन प्रमोशन ट्रस्ट (हेप्ट) ने शुगर जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसे कस्बा इंचार्ज निरीक्षक भारत सिंह ने एचएमआई इंटर कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। गुरुवार को जागरूक रैली में एचएमआई इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एसएनएसएम इंटर कॉलेज, वी के इंटरनेशनल स्कूल, बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और साईं मिलेनियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों, हेल्थ वालंटियरों, मेडिकल एसोसिएशन और दूसरे सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, नगर पालिका के वार्ड मेम्बरों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखने वाले ज़िम्मेदार लोगों ने भाग लिया।
हेप्ट के सचिव ग़िज़ाल मैहदी ने रैली को संबोधित करते हुए बताया कि इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 10 करोड़ 10 लाख लोग शुगर से पीड़ित हैं और 13 करोड़ 60 लाख लोग प्री-डायबिटिक अर्थात मधुमेह से पहले वाली अवस्था में हैं जिनको मिला कर देश में 23 करोड़ 70 लाख लोग मधुमेह की चपेट में हैं। उन्हों ने बताया कि पिछले चार-पाँच वर्षों में मधुमेह के मरीज़ों में 44 प्रतिशत से अधिक बढ़ौतरी हुई है जो बहुत ही चिंताजनक है। सेवानिवृत्त मेजर चरण सिंह शर्मा ने कहा कि प्री-डायबिटिक अवस्था के लोगों में मधुमेह जागरूकता को बढ़ाने की सख़्त आवश्यकता है ताकि उनको पूर्ण डायबिटिक अवस्था में दाखिल होने से रोका जा सके और वो स्वयं को बड़ी बीमारियों से बचा कर स्वस्थ जीवन गुज़ारें। कार्यक्रम में एचएमआई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बिलाल ज़ैदी, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या बबीता रानी, समाज सेवी मोहसिन ज़ैदी, ग़ुलाम साबिर ने विचार व्यक्त किए।
हेल्थ वालंट्यारों द्वारा रैली में भाग लेने वालों के आसमानी रंग का बैज लगाया। संचालन इताअत हुसैन ने किया।
सीडीओ ने की सराहना
नहटौर। विश्व शुगर दिवस पर जागरूक रैली के समापन निःशुल्क शुगर और ब्लड प्रेशर जांच और परामर्श केंद्र, सिटी क्राउन पब्लिक स्कूल, मैहदी विला पर हुआ। मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर, पूर्ण बोरा ने रैली के आयोजक और हेप्ट के सचिव ग़िज़ाल मैहदी को और रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी है। सीडीओ पूर्ण बोरा ने विश्वास व्यक्त किया है कि ग़िज़ाल मैहदी और उनकी टीम द्वारा किए जाने वाले प्रयासों से समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।