एक साल पहले भी बच्चे को निवाला बनाने पर मार दिया था गुलदार
Bijnor News - एक साल 26 दिन के बाद जिले में फिर से गुलदार को मार देने की घटना दोहराई गई है। उस वक्त भी बच्चे की जान लेने वाले गुलदार को ग्रामीणों ने घेरकर मार...
एक साल 26 दिन के बाद जिले में फिर से गुलदार को मार देने की घटना दोहराई गई है। उस वक्त भी बच्चे की जान लेने वाले गुलदार को ग्रामीणों ने घेरकर मार दिया था। अब दो बच्चों पर हमला करने वाले गुलदार को ग्रामीणों ने मार डाला। इसमें न वन विभाग का इंतजार किया और न ही किसी और तैयारी का। गांव वालों ने ऑन दा स्पोट गुलदार को मार दिया।
बुधवार को नजीबाबाद के गांव मोअज्जमपुर सादात में दो बच्चों पर गुलदार ने हमला किया। हालांकि बच्चे बाल-बाल बच गए, लेकिन गांव वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देना भी गंवारा नहीं समझा और गुलदार की घेराबंदी में लग गए। आखिरकार गांव वालों ने गुलदार को घेरकर मार डाला। जिले मे यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी छह जनवरी साल 2020 को गांव भोगपुर में कुछ ऐसा ही वाकिया हुआ था। उस वक्त बढ़ापुर क्षेत्र में साहूवाला रेंज के गांव भोगपुर में गुलदार ने नल पर पानी लेने गए 13 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। गुलदार बच्चे को उठाकर गन्ने के खेत में ले गया। ग्रामीणों के शोर पर गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया।
गुलदार के हमले में हुई मौत
- 27 नवम्बर 2019 को गांव नवादा में शिमला देवी को उतारा था मौत के घाट।
- 10 दिसम्बर 2019 सराय आलम में चमन को मारा।
- 16 दिसम्बर 2019 को गांव प्रेमपुरी में चेतन को बनाया निवाला।
- 25 दिसम्बर 2019 को गांव प्रेमपुरी में इशिका को बनाया निवाला।
- 26 दिसम्बर 2019 को गांव मोहंडिया में शफीक को बनाया था निवाला
- भोगपुर के प्रशांत को 6 जनवरी 2020 को बनाया निवाला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।