Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरGrand Gaj Rath Yatra Celebrated in Nahatour on Daslakshan Parv Completion

नहटौर में भव्यता से निकली श्री जी की गजरथ यात्रा

दशलक्षण पर्व के समापन पर नहटौर में श्रीजी की भव्य गजरथ यात्रा निकाली गई। यात्रा का आरंभ श्री दिगंबर जैन मंदिर से हुआ, जहां जलाभिषेक और महा आरती आयोजित की गई। कार्यक्रम में अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 19 Sep 2024 05:51 PM
share Share

दशलक्षण पर्व के समापन पर नहटौर में श्रीजी की भव्य गजरथ यात्रा निकाली गई। नगर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। बोली कार्यक्रम में सौधर्म इंद्र की बोली मनोज कुमार एवं कुबेर की बोली शुभम जैन शिप्पी ने प्राप्त की। गुरुवार को श्री दिगंबर जैन मंदिर से गजरथ शोभायात्रा का शुभारंभ प्रबंधक राजीव कुमार जैन एवं सकल समाज द्वारा हरी झंडी एवं श्री जी के जय घोष के साथ किया। शोभायात्रा जैन इंटर कालेज में पहुँची। जहां पर पांडुक शिला पर श्रीजी का जलाभिषेक किया गया। इसके उपरांत मंदिर में महा आरती कर श्री जी की प्रतिमा को मन्दिर में स्थापित किया गया। गज यात्रा रथ यात्रा से पूर्व बोली कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सौधर्म इंद्र की बोली मनोज कुमार जैन पुत्र राम भरोसेलाल जैन,भगवान के रथ के सारथी की बोली पवन जैन, सुनील जैन, धन कुबेर की बोली शुभम जैन सिप्पी पुत्र संजीव जैन, ऐरावत हाथी की बोली पारस जैन पुत्र राजीव जैन आढ़ती ने तथा श्रीजी की आरती की बोली नीरज जैन चांदी वालो ने प्राप्त की।

इस दौरान राजीव जैन, ऋषभ जैन, अजय जैन, पुनीत जैन, अनन्त जैन, अंशित जैन, सौरभ जैन बिजनौर, ,निकुंज जैन,शैलेन्द्र, राजेश जैन,विनय जैन, डॉ अंकुर जैन, नितिन जैन, शैलेन्द्र जैन, शरद जैन,शब्द जैन, रजत जैन, अर्पित जैन,अभिनय जैन,पंकज जैन बिट्टू, पारस जैन, डॉ अंकुर जैन आदि महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें