महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर होगा भव्य कार्यक्रम
बिजनौर में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 दिसंबर को पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए 24 नवंबर को नई...
बिजनौर। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा बिजनौर की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 25 दिसंबर को राष्ट्रवाद के प्रखर समर्थक, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक, महान स्वतंत्रता सेनानी व शिक्षाविद् भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। शनिवार की प्रातः 10 बजे अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित संजय शर्मा एडवोकेट के निवास स्थान पर उन्हीं की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री डा. सत्येंद्र शर्मा अंगिरस के संचालन में आयोजित बैठक में उक्त कार्यक्रम के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया कि ब्राह्मण समाज के उच्च शिखर के विद्वान एवं महान कार्यों को करने वाले ब्राह्मण समाज की शान पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती को आगामी 25 दिसंबर 2024 को धूमधाम के साथ मनाते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में जनपद से बाहर के विद्वान ब्राह्मणों को भी सादर आमंत्रित किया जाना है। इस कार्यक्रम में जनपद के सभी ब्राह्मणों का आह्वान करते हुए कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति एवं विचारों द्वारा ब्राह्मण समाज के उत्थान पर विशेष गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए आगामी 24 नवंबर, दिन रविवार को नई बस्ती बिजनौर बाल भारती स्कूल में स्थित डॉ सत्येंद्र शर्मा अंगिरस के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनपद के मुख्य-मुख्य विप्र बंधुओ को आमंत्रित कर विचारों का आदान-प्रदान कर रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाना है।
बैठक में पंडित प्रमोद मिश्रा, राजेंद्र गौतम, विपुल शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, पंडित श्यामस्वरूप शर्मा एडवोकेट, सुचारू भारद्वाज एडवोकेट, आशीष कुमार, आरडी शर्मा, आलोक भारद्वाज, पंडित महेश शर्मा, योगेश कुमार, पंडित अम्बरीष शर्मा, प्रदीप शर्मा, सविता शर्मा, भारती गौड़,नरेश कुमार शर्मा, राजेंद्र शर्मा व डॉ रोशन लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।