18 की महापंचायत स्थगित,19 बिलाई मिल गेट पर होगी पंचायत
गांव बधावा में भाकियू चढूनी की बैठक हुई, जिसमें बिलाई मिल द्वारा गन्ने के बकाया भुगतान नहीं करने पर चर्चा हुई। युवा अध्यक्ष विकास चौधरी ने 19 नवंबर को बिलाई मिल गेट पर पंचायत का आह्वान किया। इसके साथ...
क्षेत्र के गांव बधावा में भाकियू चढूनी की एक बैठक संपन्न हुई। बिलाई मिल द्वारा गत वर्ष का बकाया करना भुगतान न होने को लेकर संगठन के जिलाध्यक्ष विकास उर्फ नूरी ने बताया कि 19 नवंबर को बिलाई शुगर मिल के गेट पर पंचायत होगी। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि जिले में चीनी मिलों द्वारा लगातार गन्ने की घटतौली की जा रही है, लेकिन शासन प्रशासन इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। विकास चौधरी ने कहा कि 18 नवंबर को जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित महापंचायत को स्थगित कर 19 नवंबर को बिलाई मिल गेट पर गन्ना भुगतान के संबंध में एक पंचायत की जाएगी। बैठक में पानीपत-खटीमा मार्ग पर शादीपुर के निकट प्रस्तावित टोल प्लाजा पर चर्चा करते हुए कहा कि जल्द ही टोल प्लाजा को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर मंडल प्रभारी वेदपाल सिंह मलिक, राकेश कुमार, मुनेंद्र सिंह, रोहित कुमार, पीतम सिंह, नितिन कुमार, सचिन कुमार, हरफूल सिंह, देवेंद्र सिंह, विकेश कुमार, राहुल सिंह, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।