बाइक सवार दंपति से नकदी और मोबाइल लूटा
Bijnor News - किरतपुर-नहटौर मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने एक दंपति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने पीछे बैठी महिला से उसका पर्स लूटकर फरार हो गए। दंपति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच...

किरतपुर-नहटौर मार्ग पर गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार दंपति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश बाइक पर पीछे बैठी महिला से उसका पर्स लूटकर फरार हो गए। पीड़ित दंपति ने अपने साथ हुई लूट की तहरीर पुलिस को दी है। गांव बढ़ापुर निवासी चेतन 30 वर्ष अपनी पत्नी काजल को साथ लेकर नजीबाबाद से अपने पैतृक गांव बढ़ापुर आया था। दोपहर बाद दोनों पति पत्नी बाइक से अपने गांव बढ़ापुर से वापस नजीबाबाद जा रहे थे। अपने गांव से निकलते ही किरतपुर नहटौर मार्ग पर गांव मौजीपुर धर्मा के सामने पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए रोक लिया और पत्नी के हाथ में रखा पर्स लूट कर फरार हो गए। घबराए दंपति ने तुरंत 112 नंबर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की। दंपति ने बताया कि बदमाशों के पास काले रंग की स्पेलंडर मोटर साइकिल थी। वह पर्स से 10 हजार रुपए, मोबाइल, आईडी आदि सामान रखा था। थानाध्यक्ष विरेंद सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।