डीडीपीएस में धूमधाम से मनाया गया 33वां वार्षिकोत्सव
Bijnor News - दयावती धर्मवीरा पब्लिक स्कूल बिजनौर का 33वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनका विषय 'अभिव्यक्ति रिश्तों की' था। मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह...
दयावती धर्मवीरा पब्लिक स्कूल बिजनौर का 33वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया । सांस्कृतिक कार्यक्रम का विषय 'अभिव्यक्ति रिश्तों की' रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव रहे। डीडीपीएस में सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव ,स्कूल प्रबंधिका एवं सांसद मुरादाबाद रुचि वीरा, स्वाति वीरा महाजन सदस्या वीरा चैरिटेबल सोसायटी, प्रधानाचार्य मनोज कुमार पंडा, खुशनूद खान ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के आरंभ में बच्चों ने अतिथियों के लिए स्वागत गीत गाया । तत्पश्चात वंदना प्रस्तुत की तथा बच्चों द्वारा स्कूल गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद प्रधानाचार्य डीडीपीएस मनोज कुमार पंडा ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। उसके बाद किंडरगार्टन के नन्हे -मुन्नो ने सुहृद मित्र का मान विषय पर सुंदर प्रस्तुति देकर सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कक्षा एक,दो व तीन के विद्यार्थियों ने भरोसा माता- पिता का विषय पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र- मुग्ध कर दिया। कक्षा चार व पांच के बच्चों ने मानवता का आह्वान विषय पर तथा कक्षा छह के बच्चों ने गुरु स्तुति प्रस्तुत की। कक्षा सात के बच्चों ने वंदन मातृ-पितृ का विषय पर ,कक्षा आठ के बच्चों ने पारिवारिक प्रेम पर आधारित सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। कक्षा नौ के बच्चों द्वारा विश्वास सहचर्य का विषय को आधार बनाकर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी गयी। इसके बाद शैक्षणिक क्षेत्र में टॉपर रहे विद्यार्थियों कक्षा दस के अभि विश्नोई और कुशाग्र टंडेरिया को समान अंक प्राप्त करने के लिए ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कक्षा बारह में गणित वर्ग में पुरुवंश सिंह, विज्ञान वर्ग में मोहम्मद हम्माद , वाणिज्य वर्ग में जिनिषा सिंघानिया तथा कला वर्ग में खुशी चौधरी को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर मुख्य अतिथि और सांसद रुचि वीरा द्वारा सम्मानित किया गया। शाने अली शानू, डा.महमूद सैफी, राशिद हुसैन , वीर यादव ,राजेश यादव आदि को भी स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के जीवन में गुरुजनों का और माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने सभी बच्चों की प्रस्तुतियों को खूब सराहा।अन्त में कक्षा ग्यारह की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों और श्रोताओं को मंत्र -मुग्ध कर दिया । स्कूल प्रबंधिका सांसद रुचिवीरा ने सभी कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।