Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरCongress Workers Protest Against Mosque to Temple Claim Demand Supreme Court Intervention

आक्रोशः संभल प्रकरण को लेकर कांग्रेसियों दिया ज्ञापन

संभल प्रकरण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने मस्जिद को मंदिर बनाने के दावे को पूजा स्थल अधिनियम का उलंघन बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की। सोमवार को जिलाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 25 Nov 2024 09:08 PM
share Share

संभल प्रकरण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि मस्जिद को मंदिर बनाने का दावा स्वीकार करना पूजा स्थल अधिनियम का उलंघन है। इसमे सुप्रीम कोर्ट को हस्ताक्षेप करना चाहिए। बैठक में कांग्रेस को बूथस्तर तक मजबूत करने का आह्वान भी किया गया। जिला कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार को जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव/प्रभारी पउप्र प्रदीप नरवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी रिजवान कुरैशी, प्रदेश सचिव विशाल आदि उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद को मंदिर बताने के दावे को स्वीकार करना पूजा स्थल अधिनियम का उलंघन है। सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। इस प्रकरण को लेकर मुख्य न्यायाधीश को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से 2027 के विधानसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया गया। कहा कि बूथस्तर तक संगठन को मजबूत किया जाए। कांग्रेस की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाया जाए। बैठक में जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी, नजाकत अलवी, नगराध्यक्ष मीनू गोयल, सुधीर पराशर, नीरज चोधरी, मुदशीर जमा खां, अनीस विशाल अंसारी, हाजी अफजल कुरैशी, मोहम्मद अकबर, मीनाक्षी सिंह, विक्रम सिंह, कमलेश भुईयार, हुकम सिंह, हाजी नसीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें