Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरBijnor Forest Department Receives Rescue Vehicle to Combat Leopard Threat

राहत: वन विभाग को मिला 1 रेस्क्यू वाहन

बिजनौर में वन विभाग को एक रेस्क्यू वाहन मिला है, जिससे गुलदार के हमलों से निपटने में मदद मिलेगी। इस वाहन में सभी आवश्यक संसाधन होंगे। वन विभाग ने छह रेस्क्यू वाहनों की मांग की थी, लेकिन केवल एक मिला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 17 Sep 2024 05:59 PM
share Share

बिजनौर। आखिकार वन विभाग को एक रेस्क्यू वाहन मिल गया है। शासन से एक रेस्क्यू वाहन मिलने से वन विभाग के अफसरों को बड़ी राहत मिलेगी। इस रेस्क्यू वाहन में गुलदार को रेस्क्यू करने के लए सभी संसाधन उपलब्ध होंगे। वन विभाग के अफसरों ने गुलदार की समस्या को देखते हुए शासन से छह रेस्क्यू वाहन की मांग की थी लेकिन 6 तो नहीं एक रेस्क्यू वाहन मिल गया है। इससे बड़ी राहत मिलेगी। इस रेस्क्यू वाहन में करीब 5 वनकर्मी हथियार से लैस रहेंगे। ट्रैंक्यूलाइज करने के लिए गन, दवाई, जाल, पिंजरा सहित सभी संसाधन होंगे। यह रेस्क्यू वाहन तुंरत गुलदार के देखे जाने पर पहुंचेंगा। जिले में गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है। वन विभाग की टीम गुलदार की समस्या से जूझ रही है। पिछले दो सालों में गुलदार करीब 25 लोगों को निवाला बना चुका है। एक रेस्क्यू वाहन मिलने से वन विभाग के अफसरों को राहत मिलेगी।

------

गांव-गांव लगवाए जा रहे पोस्टर

गुलदार से बचाव के लिए क्षेत्रीय वनाधिकारी महेश गौतम ने गांव गांव जाकर किसानों को पोस्टर दे रहे हैं और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगवा रहे हैं। पोस्टर में गुलदार से बचाव के लिए क्या करें और क्या ना करें आदि भी लिखा है। साथ ही क्षेत्रीय वनाधिकारी महेशगौतम ग्रामीणों को वन विभाग की एडवाइजरी का पालन करने के लिए आह्वान कर रहे हैं।

----------

भालू नहीं किसी शरारती तत्व के होने की उम्मीद

रेंजर महेश गौतम ने बताया कि हल्दौर ब्लाक के गांव बाकरनंगला में एक महिला पर भालू के हमला करने की सूचना मिली थी। मौके पर जांच की गई तो सामने आया कि महिला पर भालू ने हमला नहीं किया है। जबकि ग्रामीण दावा कर रहे थे कि हम उसके पीछे भागे हैं। रेंजर महेश गौतम ने बताया कि ग्रामीणों से उसकी वीडियो बनाने के लिए कहा गया है।

-------

मंदिरों और मस्जिदों पर कराया जा रहा एनाउंसमेंट

गुलदार के हमलों से बचाव के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। गांवों में जहां पोस्टर लगवाए जा रहे हैं तो मंदिर और मस्जिदों पर भी एनाउंसमेंट कराया जा रहा है ताकि गांव के लोग जागरुक हो और वन विभाग की एडवाइजरी का पालन करें।

--------------

कोट ----

शासन से 6 रेस्क्यू वाहन की मांग की गई थी। एक रेस्क्यू वाहन मिल गया है। रेस्क्यू वाहन मिलने से काफी राहत मिलेगी। गुलदार के हमलों को लेकर वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को जागरुक कर रहे हैं। साथ ही टीम गांव में जाकर किसानों से वन विभाग की एडवाइजरी का पालन करने का आह्वान कर रही है।

ज्ञान सिंह, डीएफओ, बिजनौर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें