बजरंग दल के जिला संयोजक समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज
Bijnor News - बिजनौर में बजरंग दल के जिला संयोजक अरूण चौधरी पर विश्व हिंदू महासंघ के नगराध्यक्ष नितिन उपाध्यक्ष को धमकाने का आरोप है। नितिन ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर उनकी धमकी की...
बिजनौर में बजरंग दल के जिला संयोजक पर विश्व हिंदू महासंघ भारत के नगराध्यक्ष को धमकाने का आरोप लगा है। जिसकी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बजरंग दल के जिला संयोजक समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बिजनौर कोतवाली नगर थाना क्षेत्र की भरत विहार कॉलोनी निवासी नितिन उपाध्यक्ष पुत्र उदयभान विश्व हिंदू महासंघ भारत में गोरक्षा प्रकोष्ठ का नगराध्यक्ष है। नितिन ने बजरंग दल के जिला सयोजक अरूण चौधरी, बिजनौर की पंजाबी कॉलोनी निवासी पवन खेड़ा समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि दस नवंबर को अरूण चौधरी ने कॉल की।
इस दौरान उसके साथ गाली-गलौज की और धमकी भी दी। इस घटना के बाद चारों आरोपी उसके घर पर आए और फिर से धमकी दी। जिला संयोजक की ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। कोतवाली नगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने का लेकर है विवाद
नितिन उपाध्यक्ष भी पहले बजरंग दल कार्यकर्ता था। लेकिन दूसरे संगठन में दायित्व मिलने पर अरूण ने नितिन को दायित्वमुक्त कर दिया था। आरोप है कि इसके बाद नितिन ने संगठन को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इसी को लेकर जिला संयोजक काफी नाराज था।
अभद्र भाषा से संगठन के पदाधिकारी नाराज
बजरंग दल के जिला सयोंजक की सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने पर मातृ संगठन के पदाधिकारियों ने भी नाराजगी जताई है। कहा कि यह संगठन के कार्यकर्ता या पदाधिकारी की भाषा नहीं है। उनके संगठन हमेशा अनुशासन के लिए जाने जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।