बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत, अब इस काम के लिए नहीं जाना होगा कोई ऑफिस या अफसर के पास
बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की बात है। अब उपभोक्ताओं को अपने विद्युत कनेक्शन का भार बढ़ाने के लिए किसी कार्यालय या अधिकारी के पास जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं के लिए विद्युत भार बढ़ाने की प्रक्रिया को सरल और ऑनलाइन बना दिया है। अब उपभोक्ताओं को अपने विद्युत कनेक्शन का भार बढ़ाने के लिए किसी कार्यालय या अधिकारी के पास जाने की जरूरत नहीं है। यह सुविधा उपभोक्ता को समय बचाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के 20 किलोवाट तक विद्युत भार बढ़ाने के इच्छुक उपभोक्ता यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट www. uppcl. org पर जाकर स्वयं आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद विद्युत भार बढ़ा दिया जाएगा। जिससे उपभोक्ता अपने घर बैठे ही विद्युत भार बढ़ा सकते हैं।
विभाग की इस प्रक्रिया से उपभोक्ताओं को अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस प्रक्रिया के माध्यम से उपभोक्ताओं को समय के साथ साथ कतारों में लगने से छूटकारा मिलेगा। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होते ही तुरंत विद्युत भार बढ़ा दिया जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं को तुरंत सुविधा मिलती है। जिन उपभोक्ताओं को 20 किलोवाट से अधिक का विद्युत भार बढ़ाना है, वे निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
पोर्टल पर आवेदन के बाद विभाग द्वारा तय मानकों के अनुसार विद्युत भार तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया जाएगा। विभाग की यह पहल डिजिटल इंडिया के तहत सेवाओं को सरल, सुलभ और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल उपभोक्ताओं को लाभ होगा, बल्कि विभागीय कार्यों की दक्षता भी बढ़ेगी।