Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big gift to Lucknow Rajnath Singh Nitin Gadkari CM inaugurated and laid the foundation stone of 114 projects

लखनऊ को सौगातें,588 करोड़ की 114 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, बसंत कुंज तक मेट्रो भी जल्द

  • राजधानी लखनऊ में सौगातों की बारिश हुई। फोनलेन के दो फ्लाईओवर का उद्घाटन हुआ। राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 588 करोड़ रुपये की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ को सौगातें,588 करोड़ की 114 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, बसंत कुंज तक मेट्रो भी जल्द

राजधानी लखनऊ को शुक्रवार को विकास की बड़ी सौगातें मिली हैं। लखनऊ में फोनलेन के दो फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में 588 करोड़ रुपये की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने राजनाथ और नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की। सीएम ने कहा कि महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ। एक महीने बाद महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाकर एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया है। यह नया उत्तर प्रदेश है जो कि इंफ्रास्ट्रक्चर और महाकुंभ के जरिये विकास का संदेश दे रहा है।

रक्षामंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊवासियों को एक और तोहफा मिलने जा रहा है। चारबाग से बसंत कुंज तक 11 किलोमीटर से ज्यादा लंबे मेट्रो रेल परियोजना पर जल्द मंजूरी मिलने जा रही है। लखनऊ को जाम से मुक्ति मिलेगी।

इनका हुआ शिलान्यास

-कबीरनगर देवपुर पारा आवासीय योजना में 1032 ईडब्ल्यूएस आवास और सड़क

-गोमती पर कुकरेल नदी से बैकुंठ धाम तक फोरलेन ब्रिज

-सीजी सिटी योजना के दक्षिण भाग में ग्रीन पार्क शहीद पथ से किसान पथ की ओर गोमती के एलएस तटबंध पर सड़क

-बसंतकुंज आवासीय योजना में बरीकला बैरल के पास 400 केएल क्षमता का फ्लड पंपिंग स्टेशन

-गोमती नदी पुल और बांधों पर फोरलेन सड़क

-माल दुबग्गा मार्ग की 17 किलोमीटर सड़क का निमार्ण

-नगराम निगोहा के 20 से 29 किमी के बीच मार्ग का चौड़ीकरण

-लखनऊ में 1028 करोड़ की परियोजनाओं को लगे पंख, इनमें 440 करोड़ की दो परियोजनाओं में मुंशीपुलिय और खुर्रमनगर फ्लाईओवर का लोकार्पण हुआ है।

-पालीटेक्निक से मुंशीपुलिय फ्लाईओवर की लंबाई दो किलोमीटर, लागत 170 करोड़, सवा लाख लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी

-खुर्रमनगर से कल्याणपुर तक तीन किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर है। लागत 270 करोड़, दो लाख लोगों को राहत मिलेगी

ये भी पढ़ें:लखनऊ-कानपुर सफर करने वालों के लिए राहत,एक्सप्रेसवे पर मार्च से दौड़ेंगी गाड़ियां
अगला लेखऐप पर पढ़ें