Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big action by UP government two kanungos including five lekhpals Pilibhit suspended

यूपी सरकार का बड़ा ऐक्शन, इस जिले के पांच लेखपाल और दो कानूनगो किए गए सस्पेंड

  • बरेली पीलीभीत सितारगंज हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण मामले में परिसपत्तियों के मूल्यांकन में लापरवाही से सर्वे करने के दोषी पाए गए पांच लेखपाल समेत कुल सात राजस्व कर्मियों पर शासन ने बड़ी कार्रवाई की है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाताFri, 24 Jan 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
यूपी सरकार का बड़ा ऐक्शन, इस जिले के पांच लेखपाल और दो कानूनगो किए गए सस्पेंड

बरेली पीलीभीत सितारगंज हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण मामले में परिसपत्तियों के मूल्यांकन में लापरवाही से सर्वे करने के दोषी पाए गए पांच लेखपाल समेत कुल सात राजस्व कर्मियों पर शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सातों राजस्व कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एक सेवानिवृत्त हो चुके लेखपाल की रिपोर्ट विभागीय कार्यवाही के लिए राजस्व विभाग के मुख्यालय भेजी गई है। अगस्त 2024 में बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाईवे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण और परिसंपत्तियों के मुआवजे का मूल्यांकन कराया गया था। इसमें अमीन, लेखपाल और एनएचएआई के प्रतिनिधियों की टीम ने संयुक्त रूप से जांच कर रिपोर्ट दी थी। बाद में जब एनएच के पीडी के तौर पर नवागत अधिकारी ने कार्य भार संभाला तो मामला ऐसा खुला कि शासन तक धमक पहुंची।

शासन से आदेश के बाद कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने मामले में एडिशनल कमिश्नर प्रीती जायसवाल को जांच सौंपी। एडिशनल कमिश्नर प्रीती जायसवाल ने अमरिया और जहानाबाद में आकर जमीनी जांच की थी। जांच पूरी होने पर इसमें पीलीभीत के छह लेखपालों की भूमिका संदिग्ध मिली। पूरे मामले में पड़ताल करने के बाद जांच रिपोर्ट तैयार कर छह लेखपालों को दोषी पाया गया। बिंदुवार रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी गई। इसमें परिसंपत्तियों के मूल्यांकन में लापरवाही किए जाने के आरोप राजस्वकर्मियों पर लगे थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर अमरिया एसडीएम मयंक गोस्वामी ने चार लेखपालों को निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें:एक मामले में सीएम योगी कटघरे में हैं; जगदीप धनखड़ ने यूपी जाकर क्यों की ऐसी बात?

एसडीएम मयंक गोस्वामी ने तहसील अमरिया के क्योलारा से विनय कुमार, हुसैननगर और सरदारनगर के लेखपाल आलोक कुमार, जगमहन के लेखपाल मुकेश गंगवार व कुर्री के लेखपाल ज्ञानदीप गंगवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सदर तहसील के एसडीएम महीपाल सिंह ने लेखपाल मुकेश कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया। जबकि राजस्व निरीक्षक व तत्कालीन लेखपाल तेजपाल गंगवार को डीएम संजय कुमार सिंह ने निलंबित कर जांच के आदेश किए हैं। एक कानूनगो दिनेश मिश्रा पूरनपुर से रिटायर हो चुके हैं। उनके बारे में शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है। डीएम संजय कुमार सिंह ने कहा, पिछले दिनों बरेली पीलीभीत हरिद्वार हाईवे पर जमीन अधिग्रहण व मुआवजा आदि प्रक्रिया को लेकर जांच मंडलीय कार्यालय से कराई गई थी। इसमें जांच रिपोर्ट आने पर चार लेखपाल समेत वर्तमान में एक कानूनगो को निलंबित कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें