एंगल में साड़ी की लेस से लटकता मिला युवक का शव
Bhadoni News - एंगल में साड़ी की लेस से लटकता मिला युवक का शव लेस से लटकता मिला युवक का शव लेस से लटकता मिला युवक का शव लेस से लटकता मिला युवक का शव

चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के परसीपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित टीनशेड की दुकान में लोहे के एंगल में साड़ी की लेस से एक युवक का शव लटकता मिला। युवक की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज दी। देर रात में मोबाइल से की बात और सुबह युवक का लाश फंदे से लटकता मिला। इसे लेकर लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा करते रहे। हालांकि मामले को लेकर पुलिस हर स्तर से जांच में जुटी हुई है। परसीपुर रेलवे स्टेशन के पास संचालित टीन सेड की दुकान में लगे लोहे के एंगल के सहारे साड़ी के लेस से लटकता हुआ युवक का शव मिला।
दुकान में पहुंचा मृतक का छोटा भाई भीम सोनकर आनन-फानन में परिजनों के सहारे लाश को फांसी के फंदे से उतार कर दुकान से कुछ दूरी पर स्थित अपने घर ले गया। लोगों ने तत्काल चिकित्सक को बुलाया जिसने मृत घोषित कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही चौरी पुलिस व फारेंसिक टीम स्थल पर पहुंच जांच की। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। बताया जाता है कि परसीपुर गांव निवासी सोनेलाल सोनकर के चार बेटों में तीसरे नंबर का मृतक 19 वर्षीय रोहित उर्फ छोटू उक्त टीन सेड में फल एवं जूस बेचने का कार्य करता था। रात में घर से खाना खाकर सुरक्षा की दृष्टि से वहीं दुकान में आकर सोता था। अगल-बगल के लोगों ने बताया कि मृतक देर रात तक मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। जब मोबाइल बंद हुआ तो यह आत्मघाती कदम उठा लिया। उसकी शादी नहीं हुई थी। चर्चा है कि मिर्जापुर के किसी लड़की से उसका प्रेम प्रपंच चल रहा था। जिससे बात करने के दौरान किसी बात को लेकर कुछ कहा सुनी हुई और युवक ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। फिलहाल जहां घटना की हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है। युवक की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा है। उधर, मृतक का बड़ा भाई राजन सोनकर ने थाने में तहरीर देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का बिलाप सुन नम हुई आंखें चौरी। थाना क्षेत्र के परसीपुर रेलवे स्टेशन के पास टीनशेड में युवक का शव फंदे से लटकता मिलने पर सनसनी फैल गई थी। पीड़ित परिजनों का बिलाप सुन लोगों की आंखें नम हो जा रही थी। मृतक की मोबाइल से पुलिस जांच करेगी तो कई राज खुल सकते हैं। युवक की मौत को लेकर लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।