Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीIncrease in Cold Weather Diseases Importance of Regular Handwashing

तमाम बीमारियों से बचाता है नियमित हैंडवास

तमाम बीमारियों से बचाता है नियमित हैंडवास तमाम बीमारियों से बचाता है नियमित हैंडवास तमाम बीमारियों से बचाता है नियमित हैंडवास तमाम बीमारियों से बचाता

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 18 Nov 2024 01:02 AM
share Share

ज्ञानपुर, संवाददाता। ठंड में हो रही वृद्धि मौसमी बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है। सर्दी में अक्सर लोग हाथ-पैर धोन में रुचि नहीं लेते हैं जो तमाम बीमारियों का कारण बन जाता है। शरीर को निरोग और स्वस्थ रखना है तो नियमित हैंडवास करें ताकि मौसमी बीमारियों से बचा जा सके।

महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. संजय तिवारी ने बताया कि ठंड के हाथ में कई तरह के वायरस मौजूद रहते हैं। बिना हाथ धोए हम मुंह, आंख व नाक में लगाते हैं तो वायरस सीधे गले से होते हुए पेट तक पहुंच जाते हैं जो हमें बीमार कर देते हैं। बीमारियों से बचाव को नियमित हैंडवास करना अत्यंत जरुरी है। जब हम किसी से हाथ मिलाते हैं या कोई सामान लेते-देते हैं तो दूसरों के हाथ में मौजूद संक्रमण हमारे हाथ से होते हुए पेट तक पहुंच जाते हैं। ठंड के मौसम में आंख, नाक और हड्डी की बामरी बढ़ जाता है। सर्दियों में पानी कितना भी ठंडा क्यों न हो हाथ धोने में किसी तरह की कोताही न बरतें। हम अच्छी तरह से हाथ धोते हैं तो पेट दर्द, उल्टी, दस्त, कृमि संक्रमण, फ्लू एवं त्वचा संबंधित कई बीमारी की चपेट में आने से बच सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें