Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीInauguration of Shrimad Bhagwat Katha in Lalanagar with Kalash Yatra

नगर में निकाली कलश यात्रा, भागवत कथा शुरू

लालानगर के खरहट्टी मोहाल में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इससे पहले आस्थावानों ने कलश यात्रा निकाली। कार्यक्रम का आयोजन विश्व मंगल के लिए किया गया है। पहले दिन महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 13 Sep 2024 07:25 PM
share Share

लालानगर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के खरहट्टी मोहाल में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। इसके पूर्व आस्थावानों ने कलश यात्रा नगर में निकाली। विश्व मंगल को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नगर खरहट्टी मोहाल निवासी प्रकाश चन्द्र मोदनवाल शतनु के यहां श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन शुक्रवार को महिलाओं द्वारा कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। नगर के काली मंदिर, हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन-पूजन करते हुए बाबा बड़े शिव धाम पहुंचकर कलश यात्रा का समापन किया गया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान आचार्य डा. धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि अच्छी संगत में रहने से सद्मार्ग पर चलने की सीख मिलती है। बच्चों को सनातन धर्म के अनुसार पालने का आह्वान किया। इस मौके पर विमलचंद मोदनवाल, सूरज कुमार, संसारी कसेरा, अभिनव पांडेय, गोविंद गुप्त, आशीष कुमार, किरण देवी, सोनी देवी, बबलू, लालचंद गुप्ता आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें