Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीComplete Solution Day Held in Aurai 133 Cases Addressed

मामलों के निस्तारण में कदापि न बरतें लापरवाही

औराई में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। डीएम विशाल सिंह और एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। 133 मामलों में से 18 का त्वरित निस्तारण किया गया और शेष 115 मामलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 7 Sep 2024 07:28 PM
share Share

औराई, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील सभागार औराई में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें डीएम विशाल सिंह, एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। चेताया कि मामलों के निस्तारण में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होना तय है। भूमि विवाद है तो राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम स्थलीय जांच कर मामलों का निस्तारण करें। तीनों तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 133 मामले आए। इसमें 18 मामलों का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। जबकि शेष 115 मामले संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिए सौंप दिए गए। औराई तहसील में कुल 56 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिए जिसमें सात का त्वरित निस्तारण हो गया। 39 मामले विभागीय अधिकारियों को सौंपा गया। भदोही तहसील में कुल 45 मामले आए थे पांच का तुरंत समाधान हो गया और शेष 40 संबंधित अधिकारियों को दी गई। इसी तरह ज्ञानपुर तहसील में कुल 32 मामले आए जिसमें छह का तत्काल निस्तारण हो गया। इस दौरान डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आए मामलों का निस्तारण प्राथमिकता से की जाए। मामलों के निस्तारण में किसी स्तर से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी ने कहा कि भूमि विवाद है तो पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम स्थल पर निरीक्षण करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करें। वहीं, तहसील में बाल विकास पुष्टाहार, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, परिवार नियोजन, समाज कल्याण विभाग, वृद्धा पेंशन, स्वास्थ, राजस्व विभाग द्वारा कैंप लगाया गया था। इस मौके पर सीएमओ डा. संतोष कुमार चक, एसडीएम औराई बरखा सिंह, डीएफओ नीरज आर्य, सीओ औराई आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें