जीरो टालरेंस के साथ समय से पूर्ण कराएं कार्य: प्रभारी मंत्री
Bhadoni News - जीरो टालरेंस के साथ समय से पूर्ण कराएं कार्य: प्रभारी मंत्री जीरो टालरेंस के साथ समय से पूर्ण कराएं कार्य: प्रभारी मंत्री जीरो टालरेंस के साथ समय से प
ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में रविवार को नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय योजना, गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा और जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों संग समीक्षा बैठक लिए। पूर्व में हुई बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश का फीडबैक जनप्रतिनिधियों से लिए। अपेक्षित सुधार पर संतोष व्यक्त किए।
प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए कि बिजली बिल बढ़ाकर न भेजा जाए। बिल के नाम पर वसूली की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होना तय है। गरीबों का बकाया वसूलने के लिए कनेक्शन न काटा जाए। सिंचाई विभाग की समीक्षा में एक्सईएन सिंचाई को निर्देशित किए कि तीन दिन के अंदर नहरों के माध्यम से टेल तक पानी पहुंचाया जाए ताकि गेहूं फसल की सिंचाई न बाधित होने पाए। बताया कि उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना तीन चरणों में लागू होगी। यह योजना 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक यानी 47 दिनों तक लागू रहेगी। एकमुश्त योजना से उपभोक्ताओं को लाभान्वित कराया जाए। पंजीकरण के समय 30 सितंबर 2024 तक के बिजनर बिलों के मूल बकाए का 30 प्रतिशत राशि जमा करना जरूरी होगा। उपभोक्ताओं को 30 सितंबर, 2024 तक के बकाया विद्युत बिलों के सरचार्ज में छूट मिलेगी। उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान के साथ किस्तों में भी भुगतान का विकल्प मिलेगा। कहा कि किसानों को उनके निजी नलकूप में 31 मार्च 2023 तक के उनके बकाए विद्युत बिलों के विलंबित भुगतान अधिभार में छूट का लाभ लेने के लिए सात मार्च, 2024 से पंजीकरण कराए जा रहे हैं। जिन्हें अभी इस छूट का लाभ मिलता रहेगा। समस्त प्रकार के उपभोक्ता अपने नजदीकी विभागीय खंड, उप खंड कार्यालय, कैश काउंटर, जनसेवा केंद्र के माध्यम से या विभागीय वेबसाइट लागिंग कर योजना को पंजीकरण कर सकते हैं। जनता की शिकायतों को आईजीआरएस की तरह नये टेक्नोलॉजी सिस्टम से जोडनें का निर्देश दिया। जिले के समस्त फीड अधिकारियों को अपने निर्धारित तहसील, ब्लाक में आवासीय रहने पर बल दिए। अधिकारियों और कर्मचारियों को जीरो टॉलरेंस पर कार्य करने सहित जनहित कार्यो को निर्धारित समय सीमा में करने का निर्देश दिया। जिला प्रोवेशन विभाग और जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में दोनों विभागों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत स्तरों पर पेंशन कैम्प लगाकर निराश्रित और वृद्धा पेंशन का फार्म भरवाएं। विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ने हाइवे के अंडरपास की जगहों और सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आह्वान किए। इसपर प्रभारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए संज्ञान में लेकर कार्य कराए जाएं। डीएम विशाल सिंह ने बताया कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर ई श्रेणी में आने वाली परियोजनाएं-प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डाईिलसिस कार्यक्रम, जिनमें अपेक्षित सुधार के साथ श्रेणी प्रदर्शन बढ़ा है। प्राथमिक शिक्षा विभाग एमडीएम (मध्यान भोजन कार्यक्रम) और छात्रों की डिजिटल उपस्थिति एवं फोटो अपलोडिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। निपुण लक्ष्य आकलन में प्रभावी क्रियान्वयन के साथ नैट परीक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ सफलता पूर्वक सम्पादित हो रहा है। एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने भी कानून व्यवस्था, मिश्रित आबादी में फुट पेट्रोलिंग समेत सतर्कता के साथ किए जा रहे कार्यों की जानकारी दीं। इस मौके पर सांसद डा. विनोद बिंद, ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे, पूर्व विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी, पूर्व पिछड़ा आयोग सदस्य कुंवर प्रमोदचंद्र मौर्य आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।