Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bhadohi Police detained two relatives including the samadhi of SP MLA Zahid Beg

सपा विधायक की दबिश के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी, बेटे के बाद पुलिस ने समधी समेत 2 रिश्तेदारों को उठाया

  • सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। गिरफ्तारी की डर से फरार चल रहे सपा विधायक के बेटे के बाद पुलिस ने अब उनके समधी समेत 2 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, दूसरे दिन भी दर्जनों स्थानों पर दबिश दी गई

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 16 Sep 2024 04:42 PM
share Share

यूपी के भदोही सदर विधायक जाहिद बेग नौकरानी की आत्महत्या मामले में बुरे फंस गए हैं। गिरफ्तारी की डर से फरार चल रहे सपा विधायक के रिश्तेदारों और शुभचिंतकों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। सोमवार को पुलिस ने उनके समधी और बेटे के साले को भदोही और मिर्जापुर से हिरासत में लिया। उधर, दूसरे दिन भी विधायक के बेटे जईम बेग को साथ में लेकर दर्जनों स्थानों पर दबिश दी गई। बता दें कि रविवार को पुलिस ने बेटे को हिरासत में लिया था।

भदोही श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह की तहरीर पर 13 सितंबर की रात भदोही कोतवाली में सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग पर केस दर्ज किया गया है। उसके बाद अगले दिन 14 सितंबर को दोपहर में एसआई हरिदत्त पांडेय की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। गिरफ्तारी को तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सोमवार की देर शाम को शहर से विधायक की बेटी के ससुर और बेटे जईम के साले को हिरासत में लिया। दोनों लोगों को कोतवाली में लाकर पूछताछ की जा रही है। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि मुकदमा राजनीति नहीं, बल्कि अपराधिक है। विधायक एवं उनकी पत्नी की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। परिजनों, रिश्तेदारों से सहयोग के लिए पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़े:मुकदमा दर्ज होते ही सपा MLA और उनकी पत्नी फरार, पुलिस ने बेटे को हिरासत में लिया

विधायक के घर पर नौकरानी ने की थी आत्महत्या

सपा विधायक जाहिद बेग के घर 8 सितंबर की रात एक 17 वर्षीय नौकरानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अगले दिन विधायक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 11 सितंबर को पुलिस ने एमएलए के घर छापेमारी के एक अन्य नाबालिग नौकरानी को मु्क्त कराया। इस मामले में श्रम प्रर्वतन अधिकारी ने विधायक और उनकी पत्नी पर केस दर्ज कराया। शनिवार को एसआई ने भी नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें