Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After case was filed SP MLA Zahid Beg and his wife absconded police took son into custody

भदोही में मुकदमा दर्ज होते ही सपा विधायक और उनकी पत्नी फरार, पुलिस ने बेटे को हिरासत में लिया

  • भदोही में सपा विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें कम होने का नहीं ले रही हैं। शनिवार को एसआई की तहरीर पर आत्महत्या केो उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ। अब जाहिद बेग और उनकी पत्नी फरार चल रहे हैं। रविवार को पुलिस ने उनके बेटे को हिरासत में लिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 03:42 PM
share Share

यूपी के भदोही में नाबालिग नौकरानी से काम लेने और आत्महत्या को उकसाने के मामले में सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस बीच रविवार दोपहर विधायक के बेटे जईम बेग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। नईम को कोतवाली में लाकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

विधायक जाहिद बेग के आवास में आठ सितंबर की रात नाबालिग नौकरानी ने आत्महत्या कर ली थी। अगले दिन 9 सितंबर को पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव कब्जे में लिया था। 10 सितंबर की शाम दूसरी नाबालिग नौकरानी को टीम ने उनके आवास से मुक्त कराया। शुक्रवार की रात बरामद किशोरी के बयान के आधार पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने केस दर्ज कराया। शनिवार को एसआई की तहरीर पर आत्महत्या को उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ। उसी के बाद से विधायक और उनकी सीमा बेग फरार हैं।

ये भी पढ़े:सपा विधायक और उनकी पत्नी पर एक और मुकदमा दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

कोतवाली पुलिस रविवार दोपहर करीब एक बजे विधायक के मलिकाना स्थित आवास पहुंची। उनके बेटे जईम बेग को कोतवाली ले आई। एएसपी डॉ. तेजवीर सिंह, सीओ अजय कुमार चौहान पूछताछ में जुटे हैं। एएसपी डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि नईम को पूछताछ के लिए कोतवाली में बुलाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें