Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BCA Girl student committed suicide by hanging herself in a hostel of a private university bareilly

प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में BCA छात्रा का फंदे से लटकता मिला शव, एक हफ्ते के भीतर दूसरी घटना

बरेली स्थित प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस और फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। यूनिवर्सिटी में एक हफ्ते के भीतर खुदकुशी की यह दूसरी घटना है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 01:17 PM
share Share
Follow Us on
प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में BCA छात्रा का फंदे से लटकता मिला शव, एक हफ्ते के भीतर दूसरी घटना

यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विश्वविद्यालय में एक हफ्ते भीतर यह दूसरी घटना है। उधर खुदकुशी की खबर सुनकर पुलिस फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।

शाहजहांपुर के थाना खुटार के गांव बजरिया में रहने वाले अवधेश कुमार सिंह की बेटी निहारिका सिंह बिथरी चैनपुर स्थित निजी यूनिवर्सिटी में बीसीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। वह यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित नर्मदा हॉस्टल में टॉप फ्लोर पर बने कमरे में रहकर पढ़ाई करती थी। सोमवार सुबह यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर ने बिथरी पुलिस को सूचना दी कि निहारिका ने अपने कमरे में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है।

सूचना पर इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर अभिषेक सिंह टीम लेकर मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। सीओ नवाबगंज हर्ष मोदी, सीओ ट्रैफिक और नायब तहसीलदार सदर भी मौके पर पहुंच गए। सभी अफसरों ने जांच पड़ताल की तो छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला। पुलिस ने वीडियोग्राफी की निगरानी में जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:प्रयागराज में नौवीं के छात्र की सिर कूंचकर हत्या, घर से 200 मीटर दूर मिला शव

एक सप्ताह में हुई दूसरी घटना

इस प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एक सप्ताह के अंदर खुदकुशी की यह दूसरी घटना है। 26 नवंबर को औरैया के दिबियापुर के रहने वाले 24 साल छात्र अभिषेक यादव ने भी खुदकुशी कर ली थी। अभिषेक बीसीए थर्ड सेमेस्टर का छात्र था। उसका शव भी हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें