सोशल ऑडिट के लिए 15 बीआरपी चयनित
Basti News - बस्ती में क्षेत्र पंचायत के लिए सोशल ऑडिट हेतु प्रत्येक ब्लॉक से एक-एक प्लांट रिसोर्स पर्सन का चयन किया गया। विकास भवन में आयोजित साक्षात्कार में 15 बीआरपी का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों में विकास...

बस्ती। क्षेत्र पंचायत में सोशल ऑडिट करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक प्लांट रिसोर्स पर्सन का चयन किया गया। तीन सदस्य कमेटी ने आए हुए आवेदन के सापेक्ष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार विकास भवन में लिया। साक्षात्कार के बाद 15 बीआरपी का चयन किया गया। इसकी सूचना जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह ने डीएम और सीडीओ की संस्कृति पर निदेशक सोशल ऑडिट को भेजा। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों में विकास कुमार शुक्ला, कंचन वर्मा, राकेश कुमार सिंह, अनीता, राधेश्याम चौधरी, जोखनपाल, तरुण कुमार वर्मा, चंद्रमणि पाठक, कुमार आनंद सिंह, शीतला प्रसाद वर्मा, पवन कुमार, बिंदेश्वरी लाल श्रीवास्तव, बृजेश कुमार पांडेय, उमाकांत दुबे, श्रवण कुमार मिश्रा और अवधेश कुमार मिश्रा शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।