ढाबे में पिला रहे थे शराब, दो गिरफ्तार
Basti News - बस्ती, हिटी। कोतवाली पुलिस ने होटल/रेस्टोरेंट की सघन चेकिंग के अभियान के दौरान

बस्ती, हिटी। कोतवाली पुलिस ने होटल/रेस्टोरेंट की सघन चेकिंग के अभियान के दौरान रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा के पास स्थित एक रेस्टोरेंट की जांच की। रेस्टोरेंट में लोगों को बैठाकर शराब पिलाई जा रही थी। पुलिस ने मौके पर मौजूद रेस्टोरेंट संचालक ध्रुवेंद्र मिश्रा उर्फ वैभव मिश्रा व मैनेजर अविनाश शुक्ला निवासीगण पड़री थाना वॉल्टरगंज को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
रेस्टोरेंट में लोगों को बैठाकर शराब पिलाए जाने की शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। पुलिस का कहना है कि रेस्टोरेंट में खाना खाने वाले कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट में बैठाकर शराब पिलाने पर जब आपत्ति किया तो होटल संचालक व मैनेजर उन लोगों से फौजदारी पर आमादा हो गए थे। होटल संचालक शराब पिलाने से संबंधित कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।