Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीIG Basti Reviews Crime Strategy with SPs Emphasizes Timely Investigations and Social Media Engagement

स्थानांतरित अधिकारी व कर्मियों को कार्यमुक्त करें एसपी

बस्ती रेंज के आईजी आरके भारद्वाज ने बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर के एसपी के साथ अपराध की मासिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रारम्भिक जांच 15 दिनों में पूरी हो, चिकित्सा प्रतिपूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 19 Sep 2024 08:54 PM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। आईजी बस्ती रेंज आरके भारद्वाज ने गुरुवार को बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिलों के एसपी संग अपराध की मासिक समीक्षा बैठक की। आईजी ने निर्देश दिया कि प्रारम्भिक जांच 15 दिनों में समाप्त किया जाए। जिन अधिकारियों व कर्मियों का स्थानान्तरण किया गया है, उनको कार्यमुक्त कर अनुपालन सुनिश्चित कराएं। आईजी ने कहा कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के समस्त प्रकरण निस्तारित कर बिल ट्रेजरी भेजकर पुलिस कर्मियों का जल्द भुगतान कराएं। कैशलेश हेल्थकार्ड शत-प्रतिशत बनवाना सुनिश्चित करें। भविष्य में होने वाले कार्यों के प्रस्तावों को अप्रुवल के लिए समय से भेज दिया जाए। हर महीने एकाउण्ट की समीक्षा हो और सभी कार्य डीजी सर्कुलर के मुताबिक ही कराएं। फेसबुक, एक्स व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर फालोवर्स की संख्या बढायी जाए।

आईजीआरएस का फीडबैक आपत्तिजनक है, इसमें सुधार किया जाए। यूपी 112 से घटनाओं की पुष्टि पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई हो। मृतक आश्रित के सेवायोजन से संबंधित लम्बित प्रकरणों, नवीन प्रस्तावित थाना/चौकी के संबंध में कार्रवाई करते हुए चौकीदारों की नियुक्ति करें। सभी अफसरों व कर्मियों का परिचय-पत्र यथाशीघ्र तैयार कराएं।

बैठक में एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी, एसपी संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर प्राची सिंह व परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें