Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFire in Bawarpura Village Leaves Three Goats Dead and Villager Injured
बस्ती में मड़ई में आग लगने से तीन बकरियां जलीं
Basti News - बस्ती के पैकोलिया थानाक्षेत्र के बावरपारा गांव में एक व्यक्ति की मड़ई में आग लगने से तीन बकरियां झुलस गईं। आग लगने का कारण अज्ञात है। आग बुझाने के प्रयास में विजय कुमार का हाथ-पैर भी झुलस गया। पुलिस...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 28 April 2025 04:44 PM
बस्ती। पैकोलिया थानाक्षेत्र के बावरपारा गांव में एक व्यक्ति की मड़ई में आग लगने से तीन बकरियां झुलस गईं। बावरपारा के वासुदेव पुत्र संतराम की मड़ई अज्ञात कारणों से धू-धू कर जलने लगी और उसमें बंधी तीन बकरियों की झुलसकर मौत हो गई। आग पर काबू पाने के दौरान गांव के विजय कुमार का हाथ-पैर भी झुलस गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव और हल्का लेखपाल अजय प्रताप सिंह ने जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।