Elderly Man Dies Under Suspicious Circumstances in Rudhauli संदिग्ध हाल में बुजुर्ग की मौत, पहुंची पुलिस , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsElderly Man Dies Under Suspicious Circumstances in Rudhauli

संदिग्ध हाल में बुजुर्ग की मौत, पहुंची पुलिस

Basti News - रुधौली के बुद्धिबाजार में 65 वर्षीय बुजुर्ग टानी सोनकर की संदिग्ध परिस्थिति में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजन उन्हें सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर किया। अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 24 April 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हाल में बुजुर्ग की मौत, पहुंची पुलिस

रुधौली। थानाक्षेत्र के बुद्धिबाजार में संदिग्ध परिस्थिति में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने से मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रुधौली कस्बा निवासी टानी सोनकर (65) पुत्र स्व. मोती सोनकर को बुधवार को परिजन सीएचसी रुधौली लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। परिजन उन्हें फिर सीएचसी लेकर आए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के छह पुत्र और एक बेटी थी, मृतक सब्जी बेचता था। थाना प्रभारी विजय दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।