Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीDoctor Threatened for 25 Lakhs at Toll Plaza Police Investigation Underway

डॉक्टर को असलहा सटाकर धमकाया, मांगा 25 लाख

बस्ती में एक चिकित्सक को मड़वानगर टोल प्लाजा के पास धमकी देकर 25 लाख रुपये की मांग की गई। चिकित्सक ने एसपी से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी। आरोप है कि एक व्यक्ति और उसके साथियों ने चिकित्सक को रास्ते...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 20 Nov 2024 02:30 PM
share Share

बस्ती। शहर कोतवाली के मड़वानगर टोल प्लाजा के पास एक चिकित्सक की कार को रोककर जानमाल की धमकी देते हुए 25 लाख रुपये की डिमांड करने का मामला सामने आया है। प्रकरण में चिकित्सक ने मंगलवार को एसपी से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी दी। कोतवाली में चिकित्सक के अलावा दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

शहर के पचपेड़िया मार्ग पर स्थित एक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि उन्हें अपने मेडिकल सेंटर के लिए एनएबीएच सार्टिफिकेट की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने एक व्यक्ति से संपर्क किया। उनका आरोप है कि तीन दिन पूर्व यही व्यक्ति अन्य लोगों के साथ अस्पताल पर आया। हॉस्पिटल के स्टाफ को अपशब्द कहते धमकी दी। अगले दिन डॉक्टर को रास्ते में रोककर थप्पड़ भी मारा। पीछे से पहुंचे एक परिचित ने बीच-बचाव कर बचाया। 18 नवंबर को फिर हॉस्पिटल पर आए और हंगामा करते हुए धमकाया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है।

आरोप है कि इसके बाद मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे जब डॉक्टर अपने निजी वाहन से जा रहे थे तो गाड़ी को टोल प्लाजा से आगे रोक लिया। गाड़ी का शीशा नीचे करते ही चार-पांच लोग दौड़ कर आए। एक व्यक्ति जबरन गाड़ी में घुस गया। उनके गले पर चाकू रखा और पीछे से तभी कनपटी पर असलहा सटा दिया। कहा गया कि तुम व तुम्हारा परिवार जिन्दा रखना चाहते हो तो 25 लाख रुपये दे दो।

वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि एक संस्था का पैसा बकाया है। पैसा न देना पड़े, इस वहज से चिकित्सक के स्तर से दबाव बनाने के लिए झूठा आरोप लगाया जा रहा है। इस बाबत प्रभारी कोतवाल विश्वमोहन राय का कहना है कि पैसे के लेनदेन का मामला है। दोनों पक्ष से तहरीर मिली है, घटना की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें