Bolero Crash in Rudhauli 5 Injured After Hitting Electric Pole 11 केवी पोल से टकराई बोलेरो, पांच घायल , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBolero Crash in Rudhauli 5 Injured After Hitting Electric Pole

11 केवी पोल से टकराई बोलेरो, पांच घायल

Basti News - रुधौली थाना क्षेत्र में भीटा खुर्द पड़ाव के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर 11 केवी पोल से टकरा गई। टक्कर में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 28 April 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
11 केवी पोल से टकराई बोलेरो, पांच घायल

साऊंघाट। रुधौली थाना क्षेत्र के पड़िया-हनुमानगंज मार्ग के भीटा खुर्द पड़ाव के पास रविवार को एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे 11 केवी पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल के कई टुकड़े हो गए और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार बालिका सहित पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। रुधौली थाना क्षेत्र के केरौना गांव निवासी राकेश पुत्र राम आशीष को रिसीव करने के लिए बस्ती रेलवे स्टेशन गए थे। हिमाचल प्रदेश में रह रहे राकेश के भाई अवधेश, भाभी गुड़िया व भतीजी आध्या को साथ लेकर बोलेरो से घर वापस लौट रहे थे। गाड़ी सुकरौली गांव के शिवशंकर चला रहे थे। गाड़ी जब भीटा खुर्द पड़ाव के पास पहुंची, उसी समय चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। गाड़ी पूरी रफ्तार के साथ बगल में लगे पोल से जा टकराई।

बताया जा रहा है कि गाड़ी सवार सभी लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद वहां पर चीख पुकार मच गई। अगल-बगल के लोगों ने पहुंचकर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।