खड़े ट्रॉला से टकराई बाइक, महिला समेत दो घायल
Basti News - बस्ती। रुधौली थानाक्षेत्र में बाइक सवार दो लोग खड़े ट्राला से टकरा गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया।...

बस्ती। रुधौली थानाक्षेत्र के दसिया चौराहे पर बस्ती से आ रहे बाइक सवार खड़े ट्राला में टकरा गए। बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जनपद सिद्धार्थनगर के शिवनगर थाने के धबार निवासी राममिलन अपने छोटे भाई की पत्नी बिंद्रा देवी को लेकर बस्ती दवा करने गए हुए थे। रात में वहां से वापस घर जा रहे थे कि दसिया के पास खड़े ट्राला से टकरा गए। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस में घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने राममिलन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।