बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाले दो हिरासत में
बस्ती में बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर रुधौली थाना परिसर में धरना दिया। नाराज पदाधिकारियों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट और अन्य...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर बजरंग दल के पदाधिकारी रुधौली थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। नाराज पदाधिकारियों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देर रात ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी, सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह, नायब तहसीलदार नीरज सिंह और प्रभारी निरीक्षक सोनहा उपेन्द्र मिश्रा रुधौली थाने पर पहुंचे। मामले को गरम देखकर रुधौली पुलिस ने दो लोग हिरासत में लेकर थाने लाई। इसके बाद बजरेग दल का धरना समाप्त हुआ। धरने पर स्नेह पांडेय, विपिन पाण्डेय, शुभम सोनी, अंशुमान पांडेय, रमेश कुमार, विनय भट्ट, राजमणि, भोला यादव, सोनू यादव, सुशील भट्ट, विराट भट्ट, राहुल पांडेय, प्रदीप कुमार सहित आदि लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।