Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीAgriculture Department to Offer Pest and Disease Solutions via WhatsApp to Farmers

ह्वाट्सएप नंबरों पर मिलेगी कृषि रोग और निदान की जानकारी

कृषि विभाग ने फसल में कीटों और रोगों का निदान देने के लिए दो मोबाइल नंबर जारी किए हैं। किसान इन नंबरों पर फसल की फोटो भेजकर 48 घंटे में समाधान पा सकते हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 2 Sep 2024 08:52 PM
share Share

बस्ती। कृषि विभाग फसलों में लगने वाले कीटों व रोगों का उपाय किसानों को घर पर ही बताएगा। यह जानकारी उप निदेशक कृषि (कृषि रक्षा) एसी तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली के तहत दो मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इन दोनों नंबरों पर किसानों को व्हाट्स-ऐप की सुविधा भी दी गई है। किसानों को इन नंबरों पर फसल की फोटो खींचकर भेजेंगे। इसके बाद उन्हें व्हाट्सऐप पर ही 48 घंटे के अंदर निदान मिल जाएगा। उप निदेशक कृषि रक्षा ने बताया कि किसानों के लिए खरीफ और रबी सीजन की फसलों व सब्जियों में कीट व रोग लगने की समस्या आम है। अभी तक किसान फसल में कीट व रोग लगने पर कृषि विभाग के ब्लाकों में खुले कार्यालयों में जाकर उपचार की जानकारी करते हैं। निजी दुकानों पर जाकर कीटनाशक लेते हैं। कीट व रोग निदान के लिए कृषि विभाग ने सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली के तहत दो मोबाइल नंबर 9452247111 और 9452257111 जारी किया है। इन नंबरों पर व्हाट्सऐप के माध्यम से फसल में लगे कीटों व रोगों की संक्षिप्त रूप से फोटो खींचकर अपना नाम, पिता का नाम, ग्राम का नाम, विकास खण्ड का नाम एवं जनपद का नाम लिखकर प्रेषित कर दें। विभागीय अधिकारी और वैज्ञानिक तुरंत उसको संज्ञान में लेते हुए किसान के व्हाट्स-ऐप नंबर पर फसलों में उपचार की जानकारी देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें