यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौटे युवक ने की आत्महत्या, फंदे पर लटका मिला शव
- यूपी के बरेली में सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौटे एक युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। युवक परीक्षा में अपने प्रदर्शन से खुश नहीं था और घर आकर उसने फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
यूपी के बरेली में सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौटे एक युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। युवक परीक्षा में अपने प्रदर्शन से खुश नहीं था और घर आकर उसने फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। फरीदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव सिंह ने बताया कि फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के सैदपुर मंझा गांव निवासी योगेश कुमार (24) ने शनिवार की रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। योगेश फरीदपुर में किराए के कमरे में रहता था जहां से रविवार को उसका शव बरामद किया गया।
सीओ ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है। योगेश कुमार के पिता अजयपाल यादव ने बताया कि उसके बेटे ने एक दिन पहले सिपाही भर्ती परीक्षा रामपुर में दी थी, लेकिन पेपर खराब होने पर उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस को बताया गया कि युवक पिछले पांच साल से सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने साल 2023 की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी, लेकिन वह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। योगेश ने 24 अगस्त को रामपुर जिले में परीक्षा दी थी लेकिन वह अपने प्रदर्शन से नाखुश था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।