वर्दी उतारो, दो मिनट में भूत बना दूंगा…टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मियों से भिड़े दबंग, गाली-गलौज के बाद मारपीट, VIDEO वायरल
- यूपी के बरेली जिले में टोल प्लाजा पर हुए विवाद के बाद पहुंचे पीआरबी जवानों के साथ कुछ दबंग अभद्रता करने लगे। दबंगों ने पुलिसकर्मियों से यहां तक कह दिया कि वर्दी उतारो, दो मिनट में भूत बना दूंगा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यूपी पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन ये दबंग आम लोगों के साथ ही पुलिसकर्मियों पर भी अपना रौब झागड़ते नजर आ जाते हैं। यूपी के बरेली जिले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। टोल प्लाज पर हुए विवाद की सूचना पर पहुंचे पीआरबी जवानों से कुछ दबंग भिड़ गए। दबंगों ने सबके सामने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की। दबंगों ने गाली-गलौज और मारपीट भी की। इतना ही नहीं दबंगों ने खुलेआम पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी कि वर्दी उतारा, दो मिनट में भूत बना दूंगा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीआरबी के जवानों ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी गोरक्षक बताए जा रहे हैं।
पीआरबी जवानों के मुताबिक शनिवार की रात 12:00 रोडवेज बस यात्रियों को लेकर शाहजहांपुर की ओर जा रही थी। टोल प्लाजा से पहले ट्रक से रोडवेज बस में साइड लग गई। इसके बाद रोडवेज बस के ड्राइवर ने ट्रक चालक को टोल प्लाजा पर रोक लिया। दोनों के बीच के बीच टोल प्लाजा पर नोकझोंक शुरू हो गई। दोनों में नोकझोंक के दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग गई। टोल मैनेजर संजीव गुप्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रोडवेज बस और ट्रक को हटवाकर वाहनों को निकलवाना शुरू किया। आरोप है कि कुछ दूर चलने के बाद ट्रक ड्राइवर ने रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने बस को रोक लिया। दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। बस में बैठे यात्रियों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी।
आरोप है कि डायल 112 पुलिस कर्मी सुरेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, ड्राइवर यशवीर मौके पर पहुंचे। झगड़ा कर रहे बस ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर को समझने की कोशिश की। आरोप है कि इसी दौरान पांच अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस कर्मियों से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। दबंगों ने पुलिसकर्मियों से यहां तक कह दिया कि वर्दी उतारा, दो मिनट में भूत बना दूंगा। पीआरबी के कर्मियों ने थाना पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस टीम को देखकर दबंग भाग निकले।
लोगों ने पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। पीआरबी के पुलिसकर्मी सुरेंद्र यादव ने फतेहगंज पूर्वी के विनोद राठौर, फरीदपुर के मोहल्ला बक्सरिया के सत्यम गौड, विकास सिंह एवं दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर क्राइम संतोष सिंह ने बताया कि जांच कराई जा रही है। पुलिस टीम से अभद्रता करने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।