Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीWill celebrate Holi and drive away Corona doctors advise to say hello

होली मनाएंगे और कोरोना को भी भगाएंगे, डॉक्टरों ने नमस्ते करने की सलाह

चीन में कहर बन चुके कोरोना वायरस का डर होली महोत्सव पर भी दिख रहा है। कई सामाजिक संगठनों ने अपना होली महोत्सव कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया है। डाक्टरों का कहना है कि होली खेलें लेकिन पूरी सावधानी के...

Dinesh Rathour बरेली | वरिष्ठ संवाददाता, Mon, 9 March 2020 01:30 PM
share Share

चीन में कहर बन चुके कोरोना वायरस का डर होली महोत्सव पर भी दिख रहा है। कई सामाजिक संगठनों ने अपना होली महोत्सव कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया है। डाक्टरों का कहना है कि होली खेलें लेकिन पूरी सावधानी के साथ। खासकर भीड़ वाले इलाके में जाने से बचें और नाक-मुंह को रुमाल से ढककर रखें। किसी से गले मिलकर होली की बधाई देने से भी परहेज करें।

कोरोना वायरस से बचने के लिए डाक्टर लगातार सलाह दे रहे हैं कि हाथ मिलाने की जगह दूर से नमस्ते कहकर अभिवादन करें। अधिक भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचें। घर-परिवार और दोस्तों के बीच ही होली का त्योहार मनाना अधिक बेहतर है। बाजार में भीड़-भाड़ वाली जगह न जाना ही सही है। खासकर ऐसे लोग जिनको पहले से बुखार है, सर्दी-जुकाम है, वो ऐसे जगह जाने से परहेज रखें।

कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, सावधानी बरतें। हाथ साफ रखें और किसी से हाथ मिलाने से बचें। खूब पानी पिएं और खुद को सेहतमंद रखें। 
डॉ. हारून इकबाल, फिजिशियन 

हर समय मास्क लगाकर तो नहीं रहा जा सकता लेकिन सावधानी बरतनी भी जरूरी है। अधिक भीड़ वाली जगह जाने से बचें और साफ रुमाल जरूर रखें। कोशिश करें कि ऐसी जगह न जाएं जहां सर्दी-जुकाम या बुखार के मरीज हों। साथ ही हाथ खूब अच्छी तरह धुलें और खानपान पर ध्यान रखें।  
 डॉ. सुदीप सरन, फिजिशियन 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें