किसान के घर फायरिंग, तलवार और पत्थरों से हमला
Bareily News - फरीदपुर में एक कार हादसे के बाद दबंगों ने युवक के साथ मारपीट की और किसान के घर पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने तलवारों और फायरिंग से किसान और उनके परिवार के पांच सदस्यों को घायल कर दिया। किसान के बेटे...
फरीदपुर। हादसे के बाद कार सवार दबंगों ने युवक के साथ मारपीट की और उसे बचाने पहुंचे किसान के घर पर धावा बोल दिया। पथराव , फायरिंग और तलवार से हमला कर किसान और उनके परिवार के पांच सदस्यों को घायल कर दिया। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। किसान के बेटे ने 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फरीदपुर के हाजीपुर खजुरिया के कृष्ण पाल सिंह का बीसलपुर रोड किनारे मकान है। रविवार को ढकनी गांव का विशाल सागर कार रोककर खजुरिया अड्डे पर कृष्ण पाल सिंह के घर के सामने खड़ा था। इसी दौरान बीसलपुर की ओर से आए कार सवारों ने विशाल की कार में पीछे से टक्कर मार दी।
विशाल ने विरोध किया तो कार सवार पांच लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। कृष्ण पाल सिंह और उनके बेटे अमित तोमर ने विशाल को बचाकर घर में बैठा लिया। इसी दौरान कार सवारों के फोन करने करीब 35 लोग हथियारों से लैस होकर पहुंच गए। तलवार, तमंचे और लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने फायरिंग व पथराव कर कृष्ण पाल के घर का दरवाजा तोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।