हाईकोर्ट ग्रुप डी की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, मुकदमा दर्ज
Bareily News - बरेली में इलाहाबाद हाईकोर्ट की ग्रुप डी परीक्षा में एक सॉल्वर को पकड़ा गया। वह रामपुर के अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था। टेक्नोलॉजी के जरिए उसकी पहचान में मिसमैच होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर...
बरेली, मुख्य संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट की ग्रुप डी परीक्षा में रविवार को पद्मावती अकादमी में एक सॉल्वर पकड़ा गया। बिहार का रहने वाले सॉल्वर रामपुर के अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा दे रहा था। टेक्नोलॉजी बेस्ड डबल वेरिफिकेशन में मिसमैच होने के बाद पुलिस ने उसे केंद्र पर ही दबोच लिया। मामले में इज्जतनगर थाने में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रविवार को दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से 4:30 बजे तक ग्रुप डी की परीक्षा थी। परीक्षा में प्रवेश से पूर्व सभी अभ्यर्थियों की कड़ी तलाशी ली गई। बायोमेट्रिक और एनटीए प्रदत्त स्मार्ट वेरीफिकेशन एप से चेहरे की कई चरणों में पहचान की गई। उसके बाद ही सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई। परीक्षा समाप्त होने में लगभग 15 मिनट ही बचे थे कि एनटीए दिल्ली ने डबल वेरिफिकेशन सिस्टम के आधार पर बरेली में सूचना दी कि पद्मावती अकादमी में विशांत नाम के अभ्यर्थी के फिंगरप्रिंट का मिलान नहीं हो रहा है।
सूचना मिलते ही जिला कोऑर्डिनेटर वीके मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ पद्मावती अकादमी पहुंचे। वहां जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो अभ्यर्थी ने अपना नाम उत्तम कुमार पुत्र रविंद्र यादव बताया। पड़ताल पर पता चला कि उत्तम कुमार बिहार के शेखपुरा के गांव फिरंगी बीघा का रहने वाला है। वह रामपुर के गांव शिकरगाह धनपुरा के रहने वाले विशांत पुत्र इंदल सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उत्तम कुमार को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। इज्जतनगर थाने में उत्तम और विशांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाने में पुलिस ने उत्तम कुमार से काफी देर तक पूछताछ की। उसकी मुलाकात विशांत से कब और कहां हुई थी, कितने रुपये में बात तय हुई थी, पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।