निकाह का वादा कर पांच साल तक किया दुष्कर्म

निकाह का वादा कर एक युवक पांच साल तक युवती से रेप करता रहा। युवती के पिता की पांच साल पहले मौत हो चुकी है जिसका फायदा उठाकर युवक ने उसे प्रेमजाल में फांस लिया। बाद में निकाह करने से इनकार कर दिया।...

Dinesh Rathour बरेली | वरिष्ठ संवाददाता, Sun, 15 March 2020 01:16 PM
share Share
Follow Us on

निकाह का वादा कर एक युवक पांच साल तक युवती से रेप करता रहा। युवती के पिता की पांच साल पहले मौत हो चुकी है जिसका फायदा उठाकर युवक ने उसे प्रेमजाल में फांस लिया। बाद में निकाह करने से इनकार कर दिया। पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी के भाइयों ने युवती से मारपीट और छेड़छाड़ की। थाना बारादरी में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुराना शहर में चक महमूद निवासी एक युवती ने बताया कि पांच साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। उसके अकेलेपन का फायदा उठाकर प्रेमनगर में भूड़ कब्रिस्तान के रहने वाले राजू ने उससे जान पहचान बढ़ाई। आरोपी ने युवती के घर आना-जाना शुरू कर दिया। युवती उसकी बातों में आ गई। उसने निकाह करने का वायदा किया। इसके बाद युवती से शारीरिक संबंध बनाये। वह पांच साल तक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। दो माह पहले युवती ने जब निकाह करने के लिये राजू से कहा तो उसने इनकार कर दिया।

कहा कि उसने युवती की अश्लील वीडियो बना ली है। निकाह का दबाव बनाया तो वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी। इसकी शिकायत युवती ने पुलिस से की। राजू के भाई हसनैन और मुन्ना शुक्रवार की रात युवती के घर आ धमके। उस वक्त वह अपनी बहन के साथ सो रही थी। आरोपियों ने कहा कि राजू के खिलाफ शिकायत वापस ले लो। दोनों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। उसकी बहन को पीटा। पीड़िता ने बारादरी थाने में तहरीर दी गई। राजू के खिलाफ रेप और उसके भाइयों पर छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें