Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीPolitical Leaders and Religious Figures Send Messages of Harmony at Urs-e-Razvi

कांग्रेस अध्यक्ष ने दरगाह प्रमुख को चिट्ठी लिख उर्स की बधाई दी

उर्स-ए-रजवी में देशभर की सियासी पार्टियों और मजहबी शख्सियतों ने चादर और अकीदत के फूल पेश किए। मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, और अन्य ने बधाई संदेश भेजे, जिसमें मुल्क में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 2 Sep 2024 07:09 AM
share Share

उर्स-ए-रजवी में देशभर की तमाम सियासी पार्टियों के अलावा मजहबी शख्सियतों की चादर और अकीदत के फूल पेश किए गए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दरगाह प्रमुख को उर्स की बधाई संदेश भेजा है। उन्होंने देश के हालात से अवगत कराते हुए फिरकापरस्ती के खात्मे, अमन और खुशहाली के लिए दुआ फरमाने की अपील की। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि उर्स के मौके पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, झारखड़ के राज्यपाल संतोष गंगवार, आम आदमी पार्टी की ओर से उनके प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हैदर, भीम आर्मी के सांसद चंद्रशेखर आजाद के अलावा अन्य की ओर से चादरपोशी कराई गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दरगाह प्रमुख को उर्स की बधाई संदेश भेजा जिसमें मौजूदा वक्त में मुल्क के हालात से अवगत कराया है। चिट्ठी में लिखा कि इस वक्त हमारे मुल्क की सदियों पुरानी भाईचारे की सोच के विपरीत सांप्रदायिक शक्तियां समाज में नफरत का जहर घोलकर हमारी गंगा-जमुनी तहजीब, शांति और सद्भभाव को जबरदस्त नुकसान पहुंचा रही है। कांग्रेस पार्टी समान विचारधारा वाले साथियों के साथ ऐसी शक्तियों का जमीनी स्तर पर मुकाबला कर रही है। हमारी आपसे गुजारिश है कि आप मुल्क में फैलाई जा रही फिरकापरस्ती के खात्मे, देश में अमन, खुशहाली, शांति और भाईचारे कायम रखने के लिए दुआ फरमाएं। नासिर कुरैशी ने बताया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी दरगाह प्रमुख के नाम बधाई पत्र भेजकर मुबारकबाद दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें