Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीPolice rushed public on the news of increasing lockdown till Monday

लॉकडाउन बढ़ने की खबर पर बाजार को दौड़ी जनता, पुलिस ने फटकारी लाठी तो कम हुई भीड़

कोरोना कर्फ्यू का दायरा सोमवार तक बढ़ने से बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी। शाहमतगंज का थोक बाजार सुबह आठ बजे ही खुल गया। 11 बजे जब भीड़ ज्यादा बढ़ी तो पुलिस को हवा में लाठी घुमानी पड़ी। उसके बाद अधिकतर दुकानें...

Dinesh Rathour बरेली। वरिष्ठ संवाददाता, Wed, 5 May 2021 02:40 PM
share Share

कोरोना कर्फ्यू का दायरा सोमवार तक बढ़ने से बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी। शाहमतगंज का थोक बाजार सुबह आठ बजे ही खुल गया। 11 बजे जब भीड़ ज्यादा बढ़ी तो पुलिस को हवा में लाठी घुमानी पड़ी। उसके बाद अधिकतर दुकानें बंद हो गईं। आज सरकार ने कोरोना कर्फ्यू का दायरा सोमवार तक बढ़ा दिया। इसके बाद बाजार में भीड़ बढ़ने लगी। शाहमतगंज का थोक बाजार सुबह आठ बजे से ही खुल गया। आसपास के गांव-कस्बों के दुकानदार के साथ ही फुटकर ग्राहक भी बाजार में आ गए। लोगों के मन में यह शंका है कि अब सरकार इसी तरह से कर्फ्यू का दायरा बढ़ाती रहेगी। हो सकता है कि आने वाले समय में लॉक डाउन भी लगाना पड़ जाए। ऐसे में दाल,चावल, आटा, चीनी, नमक, बिस्कुट, नमकीन आदि चीजों के साथ ही आवश्यक दवाएं भी खरीद कर रख ली जाए। 11 बजे भीड़ ज्यादा बढ़ी तो पुलिस को सख्त रुख अपनाना पड़ा। पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ हटाई। पुलिस के रुख को देख दुकान बंद होती चली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें