Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीNDRF Recovers Bodies of Student and Farmer from River in Nawabganj

तीन दिन पूर्व नदी में डूबे छात्र और किसान का शव मिला

तीन दिन पूर्व नदी में डूबे छात्र और किसान का शव मिला तीन दिन पूर्व नदी में डूबे छात्र और किसान का शव मिला

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 18 Sep 2024 08:12 PM
share Share

नवाबगंज।

तीन दिन पूर्व नदी में डूबे छात्र और दो दिन पूर्व डूबे किसान के शव को एनडीआरएफ की टीम ने नदी में खोज लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया।

थाना क्षेत्र के गांव डंडिया वीरमनगला गांव के जीवनलाल किसान है। उनका बेटा अमन 10वीं का छात्र है। सोमवार को वह दोस्त के साथ दाबीखेड़ा गांव के पास सिंघईया नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह डूब गया था। एसडीएम और पुलिस को सूचना देने के बाद भी गोताखोरों की टीम मौके पर नहीं पहुंची। गुस्साए परिजनों ने तहसील और थाने में हंगामा काटा था। बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने नदी में उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी बीच दावीखेड़ा गांव के पास नदी में शव उतराता मिला। जिसकी पहचान इनायतपुर गांव के जानकी प्रसाद के रूप में हुई। उनके बेटे रोहित गंगवार ने बताया कि वह दो दिन पूर्व खेत पर फसल देखने को कहकर घर से निकलते थे। टीम फिर छात्र के शव की तलाश की। टीम को जामा मस्जिद के पास से पनघैली नदी में उसका शव झाड़ियों में फंसा मिला। टीम ने शव की परिजनों से उसकी पहचान करायी। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें